Aluva Rape Murder Case: बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- ये 'दरिंदा' दया का पात्र नहीं

केरल की एक अदालत ने अलुवा में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई. विशेष पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत के न्यायाधीश के. सोमन ने बिहार की पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के लिए एक प्रवासी मजदूर अश्वाक आलम को मौत की सजा सुनाई.

Aluva Rape Murder Case: बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को फांसी की सजा, कोर्ट ने कहा- ये 'दरिंदा' दया का पात्र नहीं
Murder (Photo Credit: Twitter)

कोच्चि, 14 नवंबर : केरल की एक अदालत ने अलुवा में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई. विशेष पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत के न्यायाधीश के. सोमन ने बिहार की पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के लिए एक प्रवासी मजदूर अश्वाक आलम को मौत की सजा सुनाई. यह सजा ऐसे दिन सुनाई गई है जब पूरा देश आज बाल दिवस मना रहा है. आज पॉक्सो अधिनियम को लागू हुये 11 वर्ष भी हो गये हैं. यह अधिनियम 14 नवंबर 2012 को लागू किया गया था. जिस समय दोषी आलम को सजा सुनाई गई, उस वक्त पीड़िता के माता-पिता अदालत में ही मौजूद थे. आलम को चार नवंबर को दोषी ठहराया गया था.

अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया था कि मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है और इसलिए दोषी को मौत की सजा दी जानी चाहिए. अभियोजन पक्ष ने कहा था कि सजा पर बहस के दौरान, आलम ने अदालत में दावा किया था कि अन्य आरोपियों को छोड़ दिया गया था तथा केवल उसे ही मामले में पकड़ा गया और इसके अलावा, उसने कोई अन्य दलील नहीं दी. अदालत ने आरोपपत्र में आलम को सभी 16 अपराधों का दोषी पाया था. यह भी पढ़ें : Saifuddin Lashkar’s Murder: बंगाल के जयनगर में तृणमूल नेता की हत्या के पीछे कॉन्ट्रैक्ट किलर का एंगल आया सामने

अभियोजन पक्ष ने पूर्व में कहा था कि 16 में से पांच अपराधों में मौत की सजा का प्रावधान है. उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को बच्ची का उसके किराए के घर से अपहरण कर लिया गया और फिर दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची का शव पास के अलुवा में एक स्थानीय बाजार के पीछे दलदली इलाके में फेंक दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

Share Now

\