![Threat to kill CM Vijayan: मुख्यमंत्री विजयन को जान से मारने की धमकी मिली Threat to kill CM Vijayan: मुख्यमंत्री विजयन को जान से मारने की धमकी मिली](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/08/CM-01-380x214.jpg)
तिरुवनंतपुरम, 2 नवंबर : केरल राज्य पुलिस मुख्यालय में किसी व्यक्ति ने फोन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह धमकी बुधवार शाम को पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को फोन करके दी गई.
मीडिया में प्रसारित कुछ खबरों में बताया गया है कि यह फोन कॉल किसी नाबालिग लड़के ने किया था. इस संबंध में सवाल किए जाने पर पुलिस ने कहा कि वह मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में म्यूजियम पुलिस थाने में धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर के खिलाफ केरल पुलिस अधिनियम की धाराओं 118 (बी) और 120 (ओ) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : डीयू के अंग्रेजी विभाग ने पीएचडी कार्यक्रम की फीस 1100 फीसदी बढ़ाई : शिक्षकों का दावा
धारा 118 (बी) पुलिस, दमकल विभाग या किसी अन्य आवश्यक सेवा को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैलाने से संबंधित है. धारा 120(ओ) संचार के किसी भी माध्यम से किसी भी व्यक्ति को बार-बार या अवांछनीय या गुमनाम फोन कॉल, पत्र, संदेश, ई-मेल या मैसेंजर के माध्यम से परेशान करने से संबंधित है.