तिरुवनंतपुरम, 15 अगस्त : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक ओर देश में हर कोई वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत को लेकर दुखी है, वहीं यह राज्य के अस्तित्व के लिए जीने और आगे बढ़ने का समय है. विजयन ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां सेंट्रल स्टेडियम में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद यह बात कही.
उन्होंने यह भी कहा कि यद्यपि भारत ने 1947 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है, फिर भी देश में वैज्ञानिक जागरूकता को नुकसान पहुंच रहा है तथा अंधविश्वास, हानिकारक और पुराने रीति-रिवाज वापस आ रहे हैं. वायनाड में हुईं भूस्खलन की घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल और देश आपदा के बाद दुख की घड़ी में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: पीएम मोदी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण
उन्होंने कहा, "लेकिन हम दुखी नहीं रह सकते. हमें राज्य के अस्तित्व के लिए जीना होगा और आगे बढ़ना होगा. इसलिए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर हमें उन सामूहिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना चाहिए जो राज्य के अस्तित्व को सुनिश्चित करती हैं." उन्होंने कहा, "भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है. साथ ही, देश में वैज्ञानिक जागरूकता को नुकसान पहुंच रहा है. इसके अलावा, अंधविश्वास, हानिकारक व पुराने रीति-रिवाज वापस आ रहे हैं. हमें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए."