कोझीकोड (केरल), दो मार्च माकपा नेता एवं विधायक टी वी राजेश और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के अखिल भारतीय प्रमुख मुहम्मद रियाज को यहां की एक अदालत ने 2009 के एक मामले में मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) पी विनोद ने यह आदेश जारी किया।
यह मामला यहां डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा एअर इंडिया कार्यालय तक एक मार्च निकालने से संबद्ध है। उन्होंने विमान किराये में वद्धि और राष्ट्रीय एयरलाइन द्वारा उड़ान सेवाओं की संख्या घटाए जाने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन के हिंसक हो जाने और कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने को लेकर चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, जिनमें राजेश का नाम भी शामिल था।
हालांकि, उन्हें मामले में पहले जमानत मिली थी और उन्होंने इसकी अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था।
मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डीवाईएफआई नेता के के दिनेशन को भी मामले में 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अदालत सूत्रों ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी मंगलवार को अदालत में उपस्थित नहीं हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)