देश की खबरें | केजरीवाल का बयान विपक्षी एकता को नुकसान पहुंचाने के लिए सोच-समझ कर उठाया गया कदम: माकन

नयी दिल्ली, 25 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने उनकी पार्टी पर तंज कसे जाने को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर प्रहार किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि विपक्ष की एकता पर उनका बयान इसे नुकसान पहुंचाने और भाजपा के साथ राजनीतिक सौदेबाज़ी के लिए सोच-समझ कर उठाया गया कदम है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लिए केंद्र द्वारा लाये गए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस से मदद मांगते हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और सचिन पायलट सहित कांग्रेस के नेताओं का बेशर्मी से मजाक उड़ाते हैं।

माकन ने ट्विटर पर कहा, “उनके मंत्री हमारे गठबंधन पर पूर्व शर्त निर्धारित करते हैं, जबकि उनके मुख्य प्रवक्ता विपक्षी दल की बैठक के दिन सार्वजनिक रूप से हमारी पार्टी और नेताओं का अपमान करते हैं। खुल्लम खुल्ला आलोचना करना और फिर समर्थन मांगना, क्या इसी तरह गठबंधन किया जाता है...?"

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘हाल के हफ्तों में केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाज़ी ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, मैं सच्चाई स्पष्ट कर देता हूं। इन कार्यों का कारण भ्रष्टाचार के आरोप में जेल से बचने की उनकी कोशिश है, जिसमें उनके दो सहयोगी पहले से ही जेल में हैं।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता पर केजरीवाल का बयान इसे नुकसान पहुंचाने और भाजपा के साथ राजनीतिक सौदेबाज़ी के लिए सोच-समझ कर उठाया गया कदम है।

माकन ने कहा, ‘“संसद, दिल्ली विधानसभा या अन्य जगहों पर आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व की गतिविधियां भाजपा के साथ उसके गुप्त गठबंधन को बयां करती हैं।''

माकन ने कहा कि आप भाजपा की मदद करने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए कई राज्यों में चुनाव लड़ने के वास्ते भ्रष्टाचार के पैसे का इस्तेमाल कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए माकन ने कहा, “केजरीवाल के विश्वासघात जगजाहिर हैं- इस बारे में प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव और अन्ना आंदोलन के नेताओं से पता कर लीजिए।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “आपके (केजरीवाल के) व्यापक भ्रष्टाचार तथा गोवा, गुजरात, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और असम में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने और सिर्फ भाजपा की मदद करने के लिए गलत तरीके से जुटाये गए धन का इस्तेमाल किये जाने को कभी भुलाया नहीं जाएगा।”

माकन ने आरोप लगाया कि 'आम आदमी' होने की आड़ में केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों को ''प्रभावित' किया और अपने लिए ''महल'' बनाने के लिए सरकारी खज़ाने से 171 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, “केजरीवाल आपके कार्यों ने सच्चाई को उजागर कर दिया है। अब आप 'आम आदमी' के पैरोकार या भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा नहीं रहे गए हैं। आप भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, अपने 'शीश महल' में एक राजा की तरह एक शानदार जीवन जी रहे हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)