मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में करेंगे दिवाली की पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां त्यागराज स्टेडियम में दिवाली की पूजा करेंगे जहां पर उनकी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करा रही है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां त्यागराज स्टेडियम में दिवाली की पूजा करेंगे जहां पर उनकी सरकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति सरकार की ‘दिल्ली की दिवाली’ उत्सव के तहत बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रतिकृति मंच का हिस्सा होगी जहां पर मुख्यमंत्री पूजा करेंगे. यह भी पढ़ें : Rajasthan By-Elections 2021: राजस्‍थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पूजा का सजीव प्रसारण किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल केजरीवाल ने अक्षरधाम मंदिर में दिवाली पूजा की थी.

Share Now

\