मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल के प्रति बिहार के मंत्री की रूचि का स्वागत किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी सरकार की ‘सफल’ स्कूली शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की दिलचस्पी का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि यदि सरकारें एक दूसरे से सीखें तो देश आगे बढ़ेगा.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी सरकार की ‘सफल’ स्कूली शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की दिलचस्पी का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि यदि सरकारें एक दूसरे से सीखें तो देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री एवं उनकी टीम को यहां आने पर अपने विद्यालयों को दिखाने में दिल्ली सरकार को खुशी होगी .

बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा था कि राज्य में स्कूल शिक्षा प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है और इसके लिए उनकी सरकार दिल्ली एवं अन्य राज्यों की शिक्षा प्रणालियों का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजेगी. राष्ट्रीय जनता दल नेता चंद्रशेखर ने कहा था, ‘‘ लोग राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की तारीफ कर रहे हैं. हम अपने अधिकारियों को दिल्ली समेत कुछ खास राज्यों में उनकी सफल शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए भेजेंगे. यह भी पढ़ें : ‘आप’ ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

’’

दिल्ली के शिक्षा मॉडल का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजने में चंद्रशेखर की दिलचस्पी संबंधी खबर पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘चंद्रशेखर जी और उनकी टीम का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वागत है. हमें उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाने में ख़ुशी होगी. ऐसे ही एक-दूसरे से सीखेंगे तो देश आगे बढ़ेगा. ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ हमें मिलकर देश के सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है.’’

Share Now

\