देश की खबरें | नगर निगमों को धन से वंचित रखकर केजरीवाल जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की हत्या कर रहे: भाजपा

नयी दिल्ली, 11 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर निर्वाचन आयोग और चुनावी प्रक्रिया की आलोचना किए जाने पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि तीनों निकायों का धन रोककर वह जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की ‘‘हत्या’’ कर रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से कम वोट मिला, उत्तराखंड में 55 सीट पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी और गोवा में महज छह प्रतिशत मतों तक ही सिमट कर रह गई, वह दावा कर रही है कि पांच राज्यों के चुनावों मे उसने निर्णायक प्रभाव छोड़ा।

ईरानी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अभी तक नगर निगमों के बकाये 13000 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा करके केजरीवाल जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।

ईरानी ने कहा, ‘‘दिल्ली में निगम के सुधार के विरोध में स्वयं केजरीवाल उपस्थित होंगे, यह शायद दिल्ली के नागरिकों ने कभी सोचा नहीं होगा। केजरीवाल ने नगर निगमों के 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक रखे हैं, ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हों।’’

इससे पहले, केजरीवाल ने नगर निगमों के चुनाव की तारीख को टालने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की आलोचना की और कहा कि ‘‘चुनाव को टालने के लिए मजबूर करना’’ अप्रत्याशित, असंवैधानिक तथा लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

केजरीवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर हमले किए। यह वही निर्वाचन आयोग है, जिसकी निष्पक्षता और पारदर्शिता की प्रशंसा पूरी दुनिया करती है।’’

उन्होंने कहा कि हास्यास्पद तो यह है कि केजरीवाल ने दावा किया कि बृहस्पतिवार को आए नतीजों में उनकी पार्टी ने निर्णायक प्रभाव छोड़ा।

ईरानी ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिले। उत्तराखंड में 70 में से 55 सीट पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वत: ही नगर निगमों के 13000 करोड़ रुपये रोक रखे हैं ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हों और वह इसका राजनीतिक लाभ उठाएं। जानबूझकर उन्होंने दिल्ली में नगर निगमों को ध्वस्त करने की मंशा से यह धन रोक रखा है।’’

ईरानी ने अपील की कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत और जमीन पर सेवा देने वाले नगर निगमों की बकाया राशि केजरीवाल कल ही जारी करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)