Excise Policy Case: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से पहला निर्देश जारी किया- ‘आप’ सूत्र

नयी दिल्ली, 24 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी किया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था. एक अदालत ने शुक्रवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. यह भी पढ़ें : UP: लखनऊ में होली के जश्न में पड़ा भंग, दो ग्रुप में झड़प के बाद सोसायटी में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल ने) ईडी की हिरासत से अपना पहला निर्देश जारी किया है. निर्देश सरकार के जल विभाग से संबंधित हैं. जल मंत्री आतिशी आज बाद में निर्देशों की घोषणा करेंगी." ‘आप’ ने कहा है कि केजरीवाल जेल भेजे जाने पर भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.