देश की खबरें | केडीएमसी ने निजी अस्पतालों में 80 फीसदी बिस्तर अपने नियंत्रण में लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण डोम्बिवली नगर निगम ने कोविड—19 मरीजों के इलाज के लिये निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत बिस्तरों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

ठाणे, 14 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण डोम्बिवली नगर निगम ने कोविड—19 मरीजों के इलाज के लिये निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत बिस्तरों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

निगम आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कहा कि बच्चों के गहन चिकित्सा इकाई और डायलिसिस वार्ड के बिस्तरों को इससे मुक्त रखा गया है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: फ्लाईओवर पर सड़क के बीच आकर टाइगर ने लगाई ऐसी दहाड़, देखते ही देखते थम गया यातायात (Watch Viral Video).

आदेश में कहा गया है कि निगम के दायरे में आने वाले निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को भर्ती कर आरक्षित बिस्तरों पर उनका इलाज करना चाहिये और इसके लिये तय शुल्क ही वसूल किया जाना चाहिये ।

इसमें कहा गया है कि अस्पतालों को उनके प्रवेश द्वार पर विस्तृत जानकारी प्रदर्शित करनी चाहिये जिसमें बिस्तरों की उपलब्धता, इलाज के खर्च का ब्योरा होना चाहिये ।

यह भी पढ़े | बिहार में कोविड-19 के 1432 नए पॉजिटिव केस आए सामने, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,853 हुआ: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि उन अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी जो कोविड—19 का इलाज करने से इंकार करते हैं अथवा इसके लिये अधिक पैसा लेते हैं ।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार निगम के दायरे में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 13240 मरीज हैं और अबतक 198 लोगों की इससे मौत हो चुकी है ।

दूसरी ओर जिले के मीरा भायंदर नगर निगम की सीमा में मरीजों की संख्या 5,746 है जबकि संक्रमण के कारण 199 लोगों की मौत हो चुकी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\