देश की खबरें | मुसलमानों के लिए विशेष आईटी पार्क संबंधी केसीआर का चुनावी वादा तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं: नड्डा

हुजूरनगर (तेलंगाना), 25 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का एक विशेष धर्म के लिए एक विशेष सूचना प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करने संबंधी चुनावी वादा तुष्टिकरण के अलावा और कुछ नहीं है।

नड्डा ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केसीआर (मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया है और कुप्रबंधन के साथ ही भ्रष्टाचार के कारण तेलंगाना में विकास रुक गया है।

अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष राव ने हाल में एक चुनावी रैली में कहा था कि यदि वे दोबारा सत्ता में आए तो सरकार मुस्लिम युवाओं के लिए एक विशेष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क स्थापित करेगी।

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हैदराबाद में एक विशेष धर्म के लिए एक आईटी पार्क केसीआर का तुष्टिकरण है। हमें इसे ध्यान में रखने की जरूरत है।’’

नड्डा ने केसीआर के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना में वर्तमान नेतृत्व ने राज्य को पीछे धकेल दिया है और केवल एक परिवार प्रगति कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों भ्रष्ट पार्टियां हैं और ‘‘एक ही सिक्के के दो पहलू’ हैं।

उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण एक विशेष को राज बना दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)