खेल की खबरें | केटी लेडेकी फिर बनी 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल की महारानी

लेडेकी ने 15 मिनट 26.44 सेकंड का समय लेकर फिर से साबित कर दिया कि महिलाओं की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में उनका कोई सानी नहीं है। इटली की सिमोना क्वाडरेला ने 15:31.79 मिनट के यूरोपीय रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जबकि ऑस्ट्रेलिया की लानी पैलिस्टर ने 15:41.18 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता।

लेडेकी ने कहा, ‘‘मुझे यह स्पर्धा बहुत पसंद है। मैंने 2013 में इसी स्पर्धा में अपना पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया था।’’

महिलाओं के 1,500 मीटर के इतिहास में 26 सर्वश्रेष्ठ समय में से 25 लेडेकी के नाम पर दर्ज हैं। मंगलवार को उन्होंने पांचवा सबसे तेज समय निकाला जो 2018 में बनाए गए उनके 15:20.48 के विश्व रिकॉर्ड से ज़्यादा दूर नहीं था।

यह विश्व चैंपियनशिप में उनका 22वां स्वर्ण पदक और कुल मिलाकर 28वां पदक था। उन्होंने ओलंपिक खेलों में नौ स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक जीते हैं। इस तरह से वह ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 42 पदक जीत चुकी हैं जिनमें 31 स्वर्ण पदक शामिल हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)