kashmir: जम्मू में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

जम्मू में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (जम्मू ग्रामीण) बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुज्जर इलाके के निवासी इमरान खलील पर तीन नवंबर की रात शहर के निक्की तवी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई जिससे वह घायल हो गए.

Arrest (Img: TW)

जम्मू, 12 नवंबर : जम्मू में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (जम्मू ग्रामीण) बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुज्जर इलाके के निवासी इमरान खलील पर तीन नवंबर की रात शहर के निक्की तवी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ गोलीबारी का मामला सुलझ गया है, जिनमें से एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ है और उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से संबंधित नौ मामले दर्ज हैं.’’

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद मामला दर्ज किया गया और दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई. एसपी ने कहा, ‘‘कई संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद दोषियों - मोहम्मद हुसैन खटाना तथा मोहम्मद रमजान को चौथे तवी पुल के पास ‘टी-जंक्शन’ से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे एक निजी वाहन (एसयूवी) में जा रहे थे.’’ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय उनके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और पूछताछ के दौरान उन्होंने खलील पर गोलीबारी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. खलील को उन्होंने मादक पदार्थ तस्करों के अपने उस प्रतिद्वंद्वी गिरोह का मुखबिर समझ लिया था, जिसके साथ एक दिन पहले उनकी हाथापाई हुई थी. यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का दावा, पिछले सालों की अपेक्षा कम है इस बार प्रदूषण, काम आया विंटर एक्शन प्लान

शर्मा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर रंगूरा इलाके से एक पिस्तौल और 16 गोली बरामद की गई. उन्होंने कहा कि रमजान के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी समेत कुल नौ मामले दर्ज हैं जिनमें से छह मामले गोवंश की तस्करी के हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस, ‘हिस्ट्रीशीटर’ के खिलाफ लोक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है. अधिकारी ने लोगों से जम्मू कश्मीर को ‘नशा मुक्त’ बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपना समर्थन देने का आह्वान किया.

Share Now

\