देश की खबरें | कश्मीर: मौका दिए जाने के बावजूद तीन आतंकवादियों ने नहीं किया समर्पण, सेना के किया ढेर
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, सात अक्टूबर दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

आतंकवादियों को कई बार समर्पण करने को कहा गया और इसके लिए समय भी दिया गया लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया।

यह भी पढ़े | कोरोना के जम्मू-कश्मीर में 621 नए मामले पाए गए, 2,188 मरीज हुए ठीक: 7 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अभियान कल शाम चार बजे शोपियां जिले के सुगन क्षेत्र में शुरू हुआ।

अधिकारियों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की 44वीं इकाई ने रात साढ़े आठ बजे के आसपास अभियान रोक कर आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू में टिकट को लेकर घमासान, पटना पार्टी कार्यालय में विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध; देखें वीडियो.

इस दौरान सुरक्षा बलों ने कुछ प्रबुद्ध स्थानीय लोगों को बुलाकर उनसे आतंकवादियों को समझाने के लिए कहा गया।

क्षेत्र की घेराबंदी करने के बाद 44 आरआर के कमांडिंग अफसर कर्नल ए के सिंह और उनके दल ने आतंकवादियों को समझाने बुझाने का निर्णय लिया।

उन्होंने कुछ धार्मिक लोगों और स्थानीय व्यक्तियों को बुलाकर लाउड स्पीकर पर उनसे घोषणा करवाई कि आतंकवादी समर्पण कर दें।

अधिकारियों ने कहा कि समर्पण की अपील करने वाले लोगों पर आतंकवादियों ने हथगोले फेंके। इसके बाद सेना ने दिन शुरू होते ही फिर से अभियान शुरू कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार तीनों आतंकवादियों को मार गिराने में ज्यादा समय नहीं लगा और अभियान समाप्त कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादी अल बद्र संगठन के थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)