राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की 'हिट लिस्ट' को तैयार, छानबीन शुरू: जम्मू-कश्मीर पुलिस.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की 'हिट लिस्ट' को तैयार करने वालों की पहचान करने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।
श्रीनगर, 3 सितंबर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों की 'हिट लिस्ट' को तैयार करने वालों की पहचान करने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूर्ण आपराधिक जांच शुरू की गई है जिसमें तकनीकी टीमों की मदद ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि उन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने “ विषयवस्तु तैयार’’ की है. साथ में उनका भी पता लगाया जा रहा है जो आतंकवादी नेटवर्क की संचार प्रणालियों को बनाए रखने के लिए अपने कनेक्शन और खातों के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं.
यह भी पढ़े : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार बैठे आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे ”आतंकवादी नेताओं” ने अपने सक्रिय समर्थकों के साथ मिलकर साजिश रची और नागरिकों, कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षा कर्मियों की ”हिट लिस्ट” तैयार की जिसमें उनके नाम तथा विवरण हैं.