देश की खबरें | कश्मीर: कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बनिहाल में पाबंदी लागू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि को देखते हुए रामबन जिले के अधिकारियों ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बनिहाल में पुनः प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
बनिहाल/जम्मू, 13 जुलाई कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि को देखते हुए रामबन जिले के अधिकारियों ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बनिहाल में पुनः प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
रामबन जिला मजिस्ट्रेट नजीम जई खान ने कहा कि बड़े स्तर पर जनता के हितों और सुरक्षा को देखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े | COVID-19 संकट के बावजूद आईटी कंपनी Tata Consultancy Services करेगी 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी.
खान ने अपने आदेश में कहा, “लॉकडाउन के बाद बनिहाल तहसील से प्रतिबंध हटाने के बाद कोविड-19 के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। जन परिवहन, बाजार और सामाजिक जमावड़े से संक्रमण और फैल सकता है।”
आदेश में कहा गया कि दवा की दुकानें, वाहन मरम्मत की दुकानें और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील के भीतर पास जारी कर अनुमति लिए गए प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
आदेश के अनुसार तहसील में सार्वजनिक परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी।
हालांकि एम्बुलेंस, पास धारक यात्रियों और श्रीनगर से आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने वाले वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)