देश की खबरें | कर्नाटक: विजयपुरा में नुमाइश मैदान में झूले से गिरकर महिला की मौत

विजयपुरा (कर्नाटक), 23 अक्टूबर यहां एक नुमाइश मैदान में ‘रेंजर’ झूले से गिरने के बाद 21 वर्षीय एक महिला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे हुई और मृतक की पहचान निकिता बिरादर के रूप में हुई है।

बिरादर अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ नुमाइश मैदान गई थी।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता का झूले पर लगा ‘सेफ्टी बार’ टूट गया और उसने जो सेफ्टी बेल्ट पहनी थी वह भी अलग हो गयी, जिसके कारण वह ऊंचाई से नीचे गिर गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रबंधक और झूला संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)