Karnataka Sexual Harassment: नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
मंगलुरु, 7 नवंबर : दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक भगवान सोनावने ने बताया कि बंतवाल ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ऑटोरिक्शा चालक रिजवान, मोहम्मद कासिम और अजमल हुसैन के रूप में की है.
पीड़िता की मां ने चार नवंबर को पुलिस में शिकायत की थी कि एक ऑटो चालक ने उनकी लड़की का यौन शोषण किया. पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और रिजवान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता ने पांच नवंबर को पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि पांच महीने पहले उससे दोस्ती करने वाले दो अन्य युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी. यह भी पढ़ें : पंजाब के महाधिवक्ता ए.पी.एस. देओल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर किया पलटवार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की (आईपीसी) की धारा 376 (डी), 506, 34 और पोक्सो कानून की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.