Karnataka: पूर्व विधायक के बेटे के मेंगलुरु स्थित आवास पर एनआईए ने छापा मारा
राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने उल्लाल से पूर्व विधायक बी एम इदिनब्बा के बेटे के आवास पर बुधवार सुबह छापा मारा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से सुबह आए अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी.
मेंगलुरु, 4 अगस्त : राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने उल्लाल से पूर्व विधायक बी एम इदिनब्बा ( MLA B M Idinabba) के बेटे के आवास पर बुधवार सुबह छापा मारा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से सुबह आए अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी. इदिनाब्बा का बेटा बी एम बाशा इस घर में अपने परिवार के साथ रहता है.
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई इस संदेह के आधार पर की गई कि परिवार के सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं. 25 अधिकारियों का दल चार कारों में सवार होकर आज सुबह उल्लाल के मस्तिकत्ते पहुंचा. दल को शहर की पुलिस सुरक्षा दे रही है. उनके मुताबिक ऐसा संदेह है कि बाशा की बेटी, जो कई वर्ष पहले केरल से लापता हो गई थी, आईएसआईएस में शामिल हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन से लिया जायजा, कर्मचारियों को तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश
बाशा रियल एस्टेट कारोबारी हैं. उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं. सूत्रों ने बताया कि उनके परिजनों ने कथित तौर आईएसआईएस से जुड़े यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब किया हुआ था और बताया जाता है कि उक्त संगठन के प्रति उनकी सहानुभूति है.