बेंगलुरु, 28 जून कर्नाटक में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13,190 हो गई। इसके अलावा 16 रोगियों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में रविवार को 220 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। 243 रोगियों का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: रामपुर के तिलक कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद.
रविवार को सामने आए 1,267 में से सबसे अधिक 783 मामले बेंगलुरु शहर से हैं।
इससे पहले 27 जून को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 918 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि 28 जून की शाम तक राज्य में संक्रमण के 13,190 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 207 लोगों की मौत हो चुकी है और 7,507 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि 5,472 लोग अब भी संक्रमित हैं, जिनमें से 5,229 को चयनित अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत स्थिर है। 243 लोगों को आईसीयू में रखा गया है।
बुलेटिन में बताया गया है कि बेंगलुरु में 16, दक्षिण कन्नड़ जिले में तीन, तुमकुरु और बागलकोट में दो-दो, धारवाड़, हासन, मैसूरु, बेल्लारी और कलबुर्गी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)