देश की खबरें | कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1,839 नये मामले आए, 42 व्यक्तियों की मौत

बेंगलुरू, चार जुलाई कर्नाटक में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,839 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले 21,549 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 42 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 335 हो गया।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिन में कोविड-19 के 439 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में 226 मरीजों का आईसीयू में उपचार चल रहा है।

आज सामने आए 1,839 मामलों में से 1,172 मामले बेंगलुरू शहरी क्षेत्र के हैं। इस बीमारी से जो 42 मरीजों की मौत हुई हैं उनमें 24 मरीज राजधानी शहर के थे।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी का लेह अस्पताल दौरा: तस्वीर पर उठे सवाल पर रक्षा मंत्रालय ने दिया ये जवाब.

इससे पहले तीन जुलाई को सबसे ज्यादा 1,694 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि चार जुलाई की शाम तक राज्य में 21,549 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 335 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,244 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 11,966 उपाचाराधीन मामलों में से 11,740 मरीज अलग अलग अस्पतालों में पृथक वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 226 मरीज आईसीयू में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)