बेंगलुरु, एक जुलाई कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,272 नए मामले सामने आये, जो अब तक के एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं, जबकि संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई। संक्रमण के नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,514 पहुंच गई और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 253 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
ठीक होने के बाद आज दिन भर में 145 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: चीनी एजेंट कहे जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस.
बुधवार को सामने आये 1,272 नये मामलों में से 735 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि एक जुलाई की शाम तक, राज्य में कोविड-19 के कुल 16,514 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 253 मौतें शामिल हैं, जबकि 8,063 लोग ठीक हो चुके हैं।
उसमें कहा गया कि 8,194 इलाजरत मरीजों में से, 7,902 मरीज नामित अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर हैं, जबकि 292 मरीज आईसीयू में हैं।
संक्रमण के कारण हुईं सात मौतों में से दो-दो मौतें बेंगलुरु शहर और बिदर में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत दक्षिण कन्नड़, बेलागावी और हासन में हुई है।
राज्य में अब तक कुल 6,37,417 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 16,670 की जांच बुधवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)