Karnataka Election 2023: चुनाव रैली के दौरान चोटिल हुए कांग्रेस नेता परमेश्वर की हालत में सुधार
G. Parameshwara (Photo Credit: Twitter)

तुमकूर, 29 अप्रैल: कर्नाटक के तुमकूर जिले के एक गांव में रोड शो के दौरान पथराव की एक घटना में चोटिल हुए कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर की हालत में सुधार हो रहा है. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक में शनिवार को रोडशो, तीन जनसभाएं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर को शुक्रवार को कोराटागेरे तालुक के भैरेनहल्ली में सिर पर उस समय गहरी चोट आई थी, जब रोड शो के दौरान किसी शरारती तत्व ने उन पर पत्थर फेंका था.

परमेश्वर कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कोराटागेरे से किस्मत आजमा रहे हैं.

चोट लगने के तुरंत बाद परमेश्वर के सिर से खून बहने लगा और उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एक अन्य अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का एक दल अब परमेश्वर के आवास पर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है. परमेश्वर के शनिवार को अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात करने की संभावना है.

परमेश्वर के विश्वासपात्रों ने बताया कि यह चुनाव के दौरान पथराव की तीसरी घटना है. उन्होंने कहा कि पहली घटना तब हुई थी, जब परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक चुनाव रैली में हिस्सा ले रहे थे और दूसरी घटना तब हुई थी, जब वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)