Wayanad Landslide Case: वायनाड भूस्खलन मामले में केरल को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिये कर्नाटक प्रतिबद्ध- CM सिद्धरमैया

केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रदेश पड़ोसी राज्य को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

CM Siddaramaiah | Credit- ANI

बेंगलुरु, 30 जुलाई: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रदेश पड़ोसी राज्य को हरसंभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वायनाड में आई विनाशकारी बाढ़ से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में कर्नाटक, केरल को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.’’ यह भी पढ़ें : इंदौर में कचरे से बिजली बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र स्थापित किया जाएगा

भारी बारिश के कारण पहाड़ी जिले में हुए भूस्खलन में मंगलवार को कम से कम 57 लोगों की मौत हो गयी है.

Share Now

\