देश की खबरें | मथुरा में कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मथुरा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मथुरा (उप्र), 31 मई मथुरा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने सदर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के असगरपुर गांव निवासी मीना ने पति की मृत्यु के बाद जमीन अपने नाम कराने के लिए कानूनगो नरेंद्र सिंह से संपर्क किया था जिसने काम करने के लिये दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि मीना ने अपने गहने गिरवी रखकर और किसी से उधार लेकर 50 हजार रुपये का इंतजाम भी कर लिया, लेकिन कानूनगो पूरी रकम लिए बिना काम कराने को तैयार ही नहीं हुआ जिसके बाद महिला ने अपने रिश्तेदार मुरारी की मदद से आगरा जाकर शिकायत की।

उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच में कानूनगो के भ्रष्ट आचरण की पुष्टि हुई।

रावत ने बताया, ‘‘शुक्रवार को योजना के मुताबिक मुरारी और उसका मित्र कौंतेय रसायन लगे 50 हजार रुपये के नोट लेकर कानूनगो के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जैसे ही वह रुपये आरोपी राजस्वकर्मी को दिए और आरोपी ने अपनी जेब में रखने का प्रयास किया, आसपास मौजूद भ्रष्टाचार निरोधक टीम के लोगों ने उसे पकड़ लिया।’’

उन्होंने बताया कि सिंह को राया थाने ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आगरा ले जाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\