देश की खबरें | कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता ने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

गहलोत ने अपने त्यागपत्र में ‘आप’ के नेतृत्व को लेकर असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 17 नवंबर को दिल्ली के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन मैंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। मैं अब दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।’’

उन्होंने आग्रह किया कि इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाये।

पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रहे गहलोत ने आरोप लगाया कि पार्टी अपने ‘‘नैतिक मूल्यों’’ से भटक गई है। उन्होंने कहा कि इस वजह से उनके लिए पार्टी में बने रहना मुश्किल हो गया था।

गहलोत ने 17 नवंबर को दिल्ली के परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी थी। इसके अगले दिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये थे।

उनके जाने से ‘आप’ ने अपना एक प्रमुख ग्रामीण नेता खो दिया है, जिससे बाहरी दिल्ली के जाट क्षेत्र में उसकी पकड़ पर सवाल उठ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)