देश की खबरें | बाराबंकी में युवक की गोली मारकर हत्या, मामला दर्ज

शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मरने वाले की पहचान नसीम उर्फ राजू (35) के रूप में की गयी है और वह आलापुर गांव का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि नसीम ने करीब आठ साल पहले गैर धर्म की एक युवती से प्रेम विवाह किया था।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10 बजे नसीम आलापुर में ही रहने वाले अपने दो साथियों इम्तियाज और शफीकू के साथ पड़ोस के गांव कटरा गदिया मजार पर मेला देखने गया था।

उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान तीन नकाबपोश लोगों ने नसीम की बाइक रोक ली और इम्तियाज तथा शफीकू को धमका कर भगा दिया।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह बदनपुरवा के पास ही कुएं में नसीम का शव बरामद किया गया और उसके सिर में गोली मारे जाने के निशान थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)