जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बुधवार को कहा कि वह बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने पर विचार कर रहे हैं।
जोशी ने यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘मैं राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ मानहानि की एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज करवा रहा हूं। वकीलों से राय ले रहा हूं, उसके बाद थाने जाकर मुकदमा करूंगा।’’
गुढ़ा ने मंगलवार को राज्य के सभी मंत्रियों का 'नार्को टेस्ट' कराने की मांग की थी। गुढ़ा ने कहा था, ‘‘नार्को टेस्ट (झूठ पकड़ने वाली जांच) एक वैज्ञानिक और विश्वसनीय टेस्ट है। दुनिया भर की एजेंसियां इसे सही मानती हैं। यहां तक कि न्यायपालिका भी इसे स्वीकार करती है। मैं कह रहा हूं कि पूरी मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए, मेरा भी करवाया लिया जाए तो ये दुष्कर्म एवं भ्रष्टाचार की बातें हैं... कौन झूठ बोल रहा है, कौन सच बोल रहा है, सब सामने आ जाएगी।’’
गुढ़ा द्वारा विधानसभा में कथित 'लाल डायरी' का मुद्दा उठाए जाने को जोशी ने कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश बताया और कहा, ‘‘एक चीज को डायरी जैसा बताया जा रहा है जो डायरी लग ही नहीं रही। गुढ़ा विधानसभा में जिसे लाल डायरी बताकर लहरा रहे थे, वे खुद चाह रहे थे कि वह इधर-उधर हो जाए जिससे कि बाद में वे कह सकें कि वह खो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के किसी विधायक के पास वह कथित डायरी है या गुढ़ा ने उसे कहीं फेंक दी, वो तो वही जाने। लेकिन उसी समय भाजपा के सदस्य छोटी-छोटी लाल डायरियां लहरा रहे थे, तो ऐसे में अगर यह साजिश नहीं है तो साथ-साथ में कैसे दूसरी डायरियां कैसे आ जाएंगी?’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह साजिश है.. कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है और भाजपा इसमें पूरी तरह से लिप्त है.. भाजपा के इशारे पर हुआ है और जहां तक मेरा व्यक्तिगत मामला है मैं राजेन्द्र गुढ़ा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा रहा हूं।’’
सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले गुढ़ा को विधानसभा में कानून और व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार शाम को बर्खास्त कर दिया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY