जरुरी जानकारी | जोशी ने कोल इंडिया से कहा, चालू, अगले वित्त वर्षों के लिए उत्पादन लक्ष्य को हासिल करे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) से चालू और अगले वित्त वर्षों के लिए उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया है।

नयी दिल्ली, 24 फरवरी कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) से चालू और अगले वित्त वर्षों के लिए उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया है।

कोयला मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, जोशी ने कहा कि अत्याधुनिक आईटी आधारित प्रौद्योगिकी और इन्हें स्थिर और दक्ष तरीके से लागू करने का कुल तरीका कोयला उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

उन्होंने हालिया चुनौती के बीच कोल इंडिया द्वारा राष्ट्र को सतत तरीके से कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रशंसा की। मंत्री ने कंपनी से कहा कि वह चालू और अगले वित्त वर्षों के उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करे।

देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 67 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

जोशी ने बुधवार को कोल इंडिया की उपक्रम संसाधन योजना (ईआरपी) प्रणाली का उद्घाटन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\