ताजा खबरें | जोस के मणि ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली।
नयी दिल्ली, एक दिसंबर केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली।
मणि इस सप्ताह के शुरू में हुए उपचुनाव में केरल से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए थे। मणि ने अंग्रेजी में शपथ ली।
शपथ लेने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू तथा अन्य सदस्यों ने उनको बधाई दी।
वह केरल कांग्रेस (एम) के संस्थापक दिवंगत के.एम. मणि के पुत्र हैं। मणि ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल होने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपचुनाव कराना पड़ा।
वह 2018 में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) रहते हुए राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
अब उच्च सदन में मणि का कार्यकाल 2024 तक होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)