खेल की खबरें | जोर्डन की हैट्रिक, अमेरिका की टीम 115 रन पर ढेर

ब्रिजटाउन, 23 जून गत चैम्पियन इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन की हैट्रिक सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां टी20 विश्व कप में सुपर आठ के मैच में सह मेजबान अमेरिका को 18.5 ओवर में 115 रन पर ढेर कर दिया।

मार्क वुड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किये गये जोर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। बारबाडोस के क्राइस्टचर्च में जन्में 36 वर्षीय जोर्डन ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित सभी चारों विकेट झटककर दिन अपने लिये यादगार बना दिया।

जोर्डन ने पहले कोरी एंडरसन (29 रन) को आउट किया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद उन्होंने अली खान, नॉस्थुश केनजिगे और सौरभ नेत्रावलकर को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हैट्रिक बनायी।

सैम करन (13 रन देकर दो विकेट) ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर हरमीत सिंह (21 रन, 17 गेंद) को आउट कर अमेरिका के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू किया। इससे अमेरिका ने 115 रन के स्कोर पर छह गेंद में पांच विकेट गंवाये।

आदिल रशीद ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि रीस टॉप्ले और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

एंड्रियस गौस ने पहले ही ओवर में टॉप्ले की गेंद को फाइन लेग में छक्के के लिए पहुंचाया लेकिन दो गेंद बाद इसी शॉट को खेलने की कोशिश में फिल सॉल्ट को डीप स्क्वायर लेग पर कैच थमा बैठे।

स्टीवन टेलर फिर रन आउट होने से बचे।

दूसरे छोर पर नितीश कुमार ने जोफ्रा आर्चर की गेंद को थर्ड मैन पर छक्के के लिए भेजा। कनाडा में जन्मे 30 साल के नितीश ने फिर टॉप्ले पर शानदार चौका जड़ने के बाद लांग ऑन पर छक्का जमाया।

करन ने टेलर को बैकवर्ड प्वाइंट पर मोइन अली के हाथों कैच आउट कराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 50वां विकेट झटका, इससे पावरप्ले में अमेरिका का स्कोर दो विकेट पर 48 रन था।

कप्तान आरोन जोन्स ने आते ही थर्ड मैन पर चौका लगाया।

जोस बटलर ने गेंद लेग स्पिनर रशीद को थमाई जिन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में खूबसूरत गुगली पर जोन्स को बोल्ड कर दिया।

फिर रशीद ने गुगली से ही नितीश की भी पारी समाप्त की जिन्होंने 24 गेंद में एक चौका और दो छक्के लगाये।

लिविंगस्टोन ने फिर 14वें ओवर के अंत में मिलिंद कुमार को आउट किया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 88 रन था। 17वें ओवर में अमेरिका ने 100 रन पूरे किये।

अगले ओवर में हरमीत ने आउट होने से पहले करन पर एक छक्के और एक चौके से 14 रन जुटाये। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम पवेलियन पहुंच गयी।  

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)