Job In UP: सीएम योगी का दावा, अगले 3 साल में एक करोड़ युवाओं मिलेगा रोजगार
Cm Yogi Adityanath's Speech (Photo: Facebook)

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), आठ अप्रैल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि अगले तीन साल में एक करोड़ नौजवानों को प्रदेश के अंदर ही निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की ऊर्जा और उनकी प्रतिभा का लाभ अगर राज्य को मिलना शुरू हो जाए तो उत्तर प्रदेश को देश में नंबर वन बनने में देर नहीं लगेगी. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: तीन माह में खेलों के विकास पर 200 करोड़ खर्च करेगी सरकार

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जिले के सहजनवा में भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज मैदान में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एथलेटिक ट्रैक, दर्शक दीर्घा से युक्त ग्रामीण/मिनी स्टेडियम का शनिवार को भूमि पूजन व शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ''हमारे युवा सब कुछ कर सकते हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने तय किया है कि दो करोड़ युवाओं को टैबलेट- स्मार्टफोन देकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाएगा.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''देश आज आगे बढ़ रहा है तो ऐसे में हम अपने को पीछे नहीं रख सकते. हमें भी उसी रफ्तार से आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना होगा.'' उन्होंने जोर देकर कहा, ''विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी. विकास के लिए जितने पैसों की आवश्यकता पड़ेगी, सरकार देगी। पर विकास की इस प्रक्रिया से हम सभी लोगों को जुड़ना होगा.''

योगी ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने की आवश्यकता है, ‘‘डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ आपके विकास आपकी समृद्धि के लिए काम करती हुई दिखाई देगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर गरीब की सुनवाई हो, हर नौजवान को काम मिले, हर किसान का सम्मान हो. सरकार इस लक्ष्य को लेकर के निरंतर प्रयास कर रही है और आज युद्धस्तर पर काम आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह ग्रामीण स्टेडियम विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का एक अभियान है. एक पॉलिटेक्निक का भी निर्माण हो रहा है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहजनवा में फ्लाईओवर फोरलेन के साथ जुड़ चुका है और यहां अटल आवासीय विद्यालय बन रहा है जिसका लोकार्पण बहुत शीघ्र ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए 2014 में देश को ‘खेलो इंडिया’ का नारा दिया था जो आज हकीकत बन चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)