जरुरी जानकारी | जेके टायर ने अमेरिका में विपणन इकाई बनायी

नयी दिल्ली, एक जून जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसने बिक्री, सेवा और नेटवर्क विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने के लिये अमेरिका में एक विपणन इकाई स्थापित की है।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, कंपनी ने टेक्सास के ह्यूस्टन में एक नयी इकाई ‘वेस्टर्न टायर्स आईएनसी’ स्थापित की है। यह वैश्विक कारोबार को आगे ले जाने के की आक्रामक योजना की शुरुआत है।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.

कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय साझेदारों के एक नेटवर्क के माध्यम से दो दशकों से अमेरिका को निर्यात कर रही है। इसके अलावा जेके टॉर्नल के अधिग्रहण और जेके टायर इंडिया की क्षमता बढ़ाने के साथ अमेरिका सहित वैश्विक बाजारों में लगातार वृद्धि हुई है।

जेके टायर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रघुपति सिंघानिया ने कहा, "अमेरिका हमारे लिये एक महत्वपूर्ण निर्यात बाजार रहा है। अब हम अमेरिका में नयी इकाई स्थापित कर रहे हैं, इससे हमारी बड़ी वैश्विक विस्तार योजनाओं में इस देश के महत्व का पता चलता है।"

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.

जेके टायर अमेरिका में बस व ट्रक के रेडियल टायर, यात्री कार टायर और हल्के ट्रक टायर बेचती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)