देश की खबरें | जजपा ने कुरुक्षेत्र में कथित तौर पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जांच की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि कि हरियाणा में भाजपा के साथ उनके दल का गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है और दोनों सहयोगी दलों के बीच आपसी विश्वास है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 18 सितंबर जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि कि हरियाणा में भाजपा के साथ उनके दल का गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है और दोनों सहयोगी दलों के बीच आपसी विश्वास है।

साथ ही, उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कृषि से जुड़े विधेयकों के मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही है।

यह भी पढ़े | तेलंगाना: भारी बारिश की वजह से हैदराबाद में सड़क का एक हिस्सा धंसा, बड़ा हादसा टला: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच यहां हुई बैठक के बाद दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि जजपा, पिछले सप्ताह कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर कथित रूप से किए गए लाठीचार्ज की जांच की मांग करती है।

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे थे।

यह भी पढ़े | PMC Bank scam: प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 100 करोड़ रुपये मूल्य के 3 होटल.

दिग्विजय चौटाला ने किसानों पर कथित रूप से हुए लाठीचार्ज को लेकर बृहस्पतिवार को माफी मांगी थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या जजपा पर भाजपा के साथ गठबंधन का कोई दबाव है, चौटाला ने कहा, “हमारा गठबंधन मजबूत है।”

उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाए और हम आने वाले फसल खरीद मौसम में यह सुनिश्चित करेंगे।”

उन्होंने कहा, “एमएसपी सबसे बड़ा मुद्दा है। यह किसानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है कि हम उनकी फसल को एमएसपी से कम दाम पर नहीं खरीदेंगे।”

दिग्विजय ने कहा कि खट्टर और दुष्यंत चौटाला के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई ,जिसमें आगामी फसल मौसम में खरीद और कथित लाठीचार्ज पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, “हम लाठीचार्ज की जांच की मांग करते हैं। जिन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज किया हम उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं।”

लाठीचार्ज की घटना से गृह मंत्री अनिल विज के इनकार करने के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय ने कहा, “इस बारे में साक्ष्य मौजूद हैं जो मीडिया के कैमरे में कैद हैं और हम उनपर विश्वास करते हैं।”

उन्होंने कहा, “इसके अलावा मैं एक किसान से मिला, जिसने कहा कि पुलिस ने उसके पांव पर लाठी से मारा था।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य तत्व कृषि विधेयकों के मुद्दे पर गलत जानकारी फैला रहे हैं और किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\