जरुरी जानकारी | जियो, एयरटेल ने मई में मिलकर 34.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, वोडाफोन आइडिया को नुकसान

नयी दिल्ली, 16 जुलाई रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या मई में कुल मिलाकर 34.4 लाख बढ़ी जबकि वोडाफोन आइडिया के उपयोगकर्ता आधार में गिरावट का सिलसिला इस महीने भी जारी रहा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को ये आंकड़े जारी किए।

आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने मई में 21.9 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े जबकि भारती एयरटेल ने 12.5 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया के 9.24 लाख मोबाइल ग्राहक इस महीने कम हो गए।

ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्राहक संख्या में इस बढ़ोतरी ने रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या को मई में 47.46 करोड़ तक पहुंचा दिया जो अप्रैल में 47.24 करोड़ थी।

वहीं भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या मई में 12.50 लाख बढ़कर 38.77 करोड़ हो गई।

कर्ज संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में गिरावट इस महीने भी जारी रही। मई में इसके मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या 9.24 लाख घटकर 21.81 करोड़ रह गई।

ट्राई ने बयान में कहा, ‘‘मई, 2024 के महीने में 1.2 करोड़ ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए अनुरोध किया था। इसके साथ ही नंबर पोर्टेबिलिटी के कुल अनुरोध बढ़कर मई के अंत में 98.56 करोड़ हो गए जबकि अप्रैल के अंत में यह संख्या 97.36 करोड़ थी।’’

मई, 2024 के अंत तक देश में ब्रॉडबैंड सेवा के कुल ग्राहकों की संख्या 0.72 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ 93.5 करोड़ हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)