झारखंड की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नहीं, ‘बिचौलियों’ के हाथ में है: रघुबर दास
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली सरकार किसी भी क्षण गिर सकती है, क्योंकि राज्य की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं, बल्कि ‘‘बिचौलियों और कमीशन लेने वालों’’ के हाथ में है.
जमशेदपुर (झारखंड), 14 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली सरकार किसी भी क्षण गिर सकती है, क्योंकि राज्य की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं, बल्कि ‘‘बिचौलियों और कमीशन लेने वालों’’ के हाथ में है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सोरेन के दो साल के कार्यकाल में 3,000 से अधिक दलित और आदिवासी महिलाओं का शोषण और उनका उत्पीड़न किया गया. दास ने यहां भाजपा की प्रदेश इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राज्य की बागडोर मुख्यमंत्री सोरेन के हाथ में नहीं, बल्कि बिचौलियों और कमीशन लेने वालों के हाथ में है.’’ यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: राजधानी में Lockdown जैसे हालात, स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक, कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
भाजपा नेता ने झामुमो-कांग्रेस-राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सरकार को ‘‘दलित विरोधी और आदिवासी विरोधी’’ बताते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक भी सरकार से खुश नहीं हैं और यह कभी भी गिर सकती है.