देश की खबरें | झारखंड: लातेहार में ग्राम प्रधान की हत्या

लातेहार, 14 अप्रैल झारखंड के लातेहार जिले में एक ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुर्गीडीह गांव के प्रधान बाल गोविंद सिंह का शव रविवार शाम को बरामद किया गया।

बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गला रेतने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू शव के पास से बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मृतक के बेटे पंचायत सचिव आत्मा सिंह ने बताया कि उनके पिता शाम को अपने मवेशियों को खेत से वापस लाने के लिए घर से निकले थे।

उन्होंने बताया कि रात में उसके पिता का शव घर से कुछ मीटर की दूरी पर मिला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)