लातेहार, 28 अक्टूबर झारखंड के लातेहार जिले में आठ लाख रुपये की कुल इनामी राशि वाले एक माओवादी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सब-जोनल कमांडर अघानु गंजू लातेहार, गुमला, लोहारडागा और रांची जिलों के 15 थानों में दर्ज 78 मामलों में वांछित था।
पुलिस ने बताया कि उसे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा भी वांछित घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे चंदवा थाना क्षेत्र में बेतार जंगल से गिरफ्तार किया गया।
माओवादी की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता करार देते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गंजू को भाकपा (माओवादी) के क्षेत्रीय प्रमुख रवीन्द्र गंजू का प्रमुख सहयोगी माना जाता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''गंजू की गिरफ्तारी से माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है और इसके बाद रवीन्द्र गंजू के गिरोह में सिर्फ पांच से छह चरमपंथी ही बचे हैं।''
पुलिस ने बताया कि अदालत ने गंजू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)