Jharkhand: झारखंड सरकार शराब की थोक, खुदरा बिक्री को अपने नियंत्रण में लेगी
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

रांची, 31 मार्च : झारखंड सरकार अपने राजस्व संग्रह को मौजूदा 1,800 करोड़ रुपये बढ़ा कर सालाना 3,000 करोड़ रुपये करने के लिए शराब की थोक और खुदरा बिक्री को अपने नियंत्रण में लेने वाली है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को शराब की थोक और खुदरा बिक्री के नियमों से संबंधित आबकारी नीति में चार बड़े संशोधनों और अन्य संबंधित मामलों को मंजूरी दी. राज्य के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग ने इससे पहले शराब की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक खाका तैयार करने के वास्ते एक एजेंसी की सेवा ली है. यह भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र में गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत

राज्य के आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे ने दावा किया कि संशोधनों से शराब की अवैध बिक्री और अधिक कीमत की शिकायतों को रोकने में मदद मिलेगी.