ताजा खबरें | बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देने वाली झारखंड सरकार को बर्खास्त किया जाए: भाजपा सांसद की मांग
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर आदिवासियों के लिए राज्य में खराब माहौल बनाने और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देने का सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाते हुए केंद्र से उसे बर्खास्त करने की मांग की।
नयी दिल्ली, चार दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर आदिवासियों के लिए राज्य में खराब माहौल बनाने और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देने का सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाते हुए केंद्र से उसे बर्खास्त करने की मांग की।
दुबे ने शून्यकाल में कहा कि झारखंड के सुंदर पहाड़ी क्षेत्र में पिछले दिनों एक पर्वतीय जनजाति के करीब 20 बच्चों की मौत किसी संक्रमण से हो गई, लेकिन इलाके में जाने पर पता चला कि वहां एक भी चिकित्सक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब वह आदिवासी बहुल क्षेत्र का दौरा करने गए तो पता चला कि वहां ‘‘न एक भी प्रधानमंत्री आवास है, न चिकित्सकों की सुविधा है और सड़कों की हालत भी खराब है।’’
दुबे ने कहा, ‘‘आदिवासियों के लिए खराब माहौल बनाने वाली और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देने वाली (झारखंड) सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए। राज्य में अध्ययन के लिए केंद्रीय दल को भेजा जाए।’’
शून्यकाल में अन्य सदस्यों ने भी लोक महत्व के विभिन्न विषयों को उठाया।
भाजपा के जगदंबिका पाल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग और ‘डीपफेक’ तकनीक के प्रसार पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की मांग सरकार से की।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो इस तरह की चीजों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।
ओडिशा से भाजपा के बसंत पांडा ने राज्य सरकार पर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए केंद्र से अनुरोध किया कि राज्य में भवानीपटना के पास एक अकादमिक फिल्म संस्थान और एक राष्ट्रीय फिल्म स्टूडियो स्थापित किया जाना चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने जम्मू-कश्मीर में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।
शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बरणे ने पुणे से लोनावाला के बीच दोपहर में चलने वाली लोकल ट्रेन सेवा बहाल किए जाने की मांग की जो कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)