Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन दुमका रवाना हुए, ईडी के समक्ष नहीं हो सकते हैं पेश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को राज्य की दूसरी राजधानी दुमका रवाना हो गए.
रांची, 12 दिसंबर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को राज्य की दूसरी राजधानी दुमका रवाना हो गए. इससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हो सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने एक कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए सोरेन को नये सिरे से सम्मन जारी किया है.
उन्होंने कहा कि सोरेन (48) को मंगलवार को यहां पूर्वाह्न 11 बजे हीनू इलाका स्थित एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया था. सोरेन को ईडी द्वारा जारी किया गया यह छठा सम्मन है, लेकिन उन्होंने कभी बयान नहीं दर्ज कराया. इसके बजाय, उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की और बाद में सम्मन को अवांछित बताते हुए झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर ईडी की कार्रवाई से संरक्षण देने का अनुरोध किया. यह भी पढ़ें : Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया
हालांकि, दोनों अदालतों ने उनकी याचिकाएं खारिज कर दीं. यहां एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री का मंगलवार को दुमका में एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. वह ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरूआत राज्य में 24 नवंबर को की गई थी.