रांची, आठ अक्टूबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर तीन नए आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखी।
खूंटपानी (पश्चिमी सिंहभूम), नावाडीह (बोकारो) और मसलिया (दुमका) में लगभग 303 करोड़ रुपये की लागत से ये स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नए भर्ती किए गए 76 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें 35 विधि अधिकारी, चार कार्यपालक अभियंता, 21 सहायक अभियंता और 10 स्कूल प्रबंधक शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त सोरेन ने तीन अलग-अलग बोर्ड- (झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 2023 और 2024 की बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
राज्य में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले कुल 97 टॉपर्स को नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को तीन लाख रुपये, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः दो लाख रुपये और एक लाख रुपये के चेक दिए गए।
अपने संबोधन में सोरेन ने इस बात पर जोर दिया कि झारखंड को न केवल अपने खनिज संसाधनों के लिए बल्कि अपनी शैक्षिक प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए भी पहचाना जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "झारखंड देश का पहला राज्य है जो अपने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजता है। हर साल हम 25 छात्रों को भेजते हैं और इस संख्या को बढ़ाने की मांग की जा रही है। हम जल्द ही इस संबंध में नीतिगत निर्णय लेंगे।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)