देश की खबरें | झारखंड : पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच झड़प में छह पुलिसकर्मियों समेत 15 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के पाकुड़ जिले में पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच झड़प में छह पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाकुड़ (झारखंड), 27 जुलाई झारखंड के पाकुड़ जिले में पुलिस और आदिवासी छात्रों के बीच झड़प में छह पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार रात को उस समय घटी जब पुलिस की एक टीम अपहरण के एक मामले की जांच के लिए केकेएम कॉलेज परिसर में पहुंची थी।

पुलिस ने बताया कि कॉलेज परिसर में स्थित आदिवासी छात्रावास के छात्रों के एक समूह ने परिसर में पुलिस के प्रवेश का कथित तौर पर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई।

वहीं, भाजपा की झारखंड इकाई ने आरोप लगाया कि शनिवार को जिले के महेशपुर इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ विरोध रैली निकालने की तैयारी कर रहे आदिवासी छात्रों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। भाजपा ने घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

छात्रावास के विद्यार्थियों ने दावा किया कि पुलिस ने लगभग 10 छात्रों की बेरहमी से पिटाई की और उनका पाकुड़ के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक छात्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी आपत्ति के बावजूद कॉलेज परिसर में जबरदस्ती प्रवेश किया।

नाम न बताने की शर्त पर छात्र ने कहा, ‘‘उन्होंने (पुलिस ने) हमारी प्रस्तावित रैली के बारे में भी बात की और कहा कि छात्रों को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।’’

पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने दावा किया कि यह घटना आदिवासी छात्र संघ की शनिवार की प्रस्तावित रैली से जुड़ी नहीं है, क्योंकि रैली की अनुमति उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) द्वारा पहले ही दे दी गई थी।

कुमार ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘शुक्रवार रात टाउन पुलिस थाने को एक माता-पिता से सूचना मिली कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसे तिनपहाड़ इलाके की ओर ले जाया जा रहा है। लड़के के मोबाइल टावर की लोकेशन केकेएम कॉलेज के आसपास पाई गई। एक उपनिरीक्षक, एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर के साथ स्थानीय गश्त टीम को मौके पर भेजा गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\