जरुरी जानकारी | जेट ईंधन की कीमत तीन प्रतिशत घटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते पिछले दो महीनों में पहली बार गुरुवार को विमान ईंधन या एटीएफ के दाम में तीन प्रतिशत की कटौती की गई।
नयी दिल्ली, एक अप्रैल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते पिछले दो महीनों में पहली बार गुरुवार को विमान ईंधन या एटीएफ के दाम में तीन प्रतिशत की कटौती की गई।
सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,887 रुपये प्रति किलोलीटर या तीन प्रतिशत घटकर 58,374.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।
फरवरी के बाद से कीमतों में चार बार बढ़ोतरी के बाद यह पहली कटौती है।
इसके साथ ही गुरुवार को घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती हुई। इससे पहले चार सप्ताह के भीतर गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये बढ़ाई गई थी।
इस बीच, एक सप्ताह में तीन कटौती के बाद लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।
इस समय दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि एक लीटर डीजल 80.87 रुपये में आता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)