विदेश की खबरें | जेनिफर एनिस्टन ने ‘फ्रेंड्स’ के सेट से कई कपड़े लिए : कर्टनी कॉक्स
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), सात नवंबर लोकप्रिय टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ की अदाकारा कर्टनी कॉक्स ने बताया कि उनकी सह-कलाकार जेनिफर एनिस्टन ने इस शो में पहने कई कपड़े रख लिए थे यहां तक ​​कि उनके किरदार ‘मोनिका’ के भी...।

कॉक्स (60) और एनिस्टन (55) असल जिंदगी में भी करीबी दोस्त हैं। उन्होंने एनबीसी के शो ‘फ्रेंड्स’ में मोनिका गेलर और रेचल ग्रीन की भूमिका निभाई थी। डेबरा मैकगायर इस शो की कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं।

कॉक्स ने बेला फ्रायड को उनके ‘फैशन न्यूरोसिस’ पॉडकास्ट पर बताया, ‘‘

उन्होंने (एनिस्टन ने) मोनिका के भी बहुत से कपड़े लिए और वह कहती है, ‘ओह हां, मैं इसे फ्रेंड्स’ में पहनती थीं।’ ये उन पर बहुत अच्छे लगते हैं। उनकी कद-काठी काफी अच्छी है और वह बहुत प्यारी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मुझे लगता था कि ‘आप ‘फ्रेंड्स’ से यह फूलों वाली छोटी प्रेयरी ड्रेस क्यों लेंगे?’ लेकिन वह सब कुछ रखती थीं। यह वास्तव में हास्यास्पद है कि (एनिस्टन) ने मोनिका के कुछ कपड़े ले लिए...।’’

लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर अभिनीत ‘फ्रेंड्स’ का प्रसारण 1994 से 2004 के बीच 10 सीजन में किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)