बेंगलुरु, नौ जनवरी कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम. बी. पाटिल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) बेल्लारी के निकट संजीवारयानकोटे में एक जींस पार्क की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता ने जींस उद्योग को बढ़ावा देने का अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा करने के लिए परियोजना के वास्ते 154 एकड़ भूमि का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है।
पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रस्तावित पार्क में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों के उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति ने निवेशकों और निर्यातकों को विकल्प तलाशने के लिए प्रेरित किया है और बेल्लारी एक अनुकूल गंतव्य के रूप में उभरा है। हमारा लक्ष्य जींस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित करके इसका लाभ उठाना है।’’
मंत्री ने कहा कि बेल्लारी में 500 से अधिक जींस विनिर्माण इकाइयां हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों के लिए रोजगार पैदा करती हैं।
उद्योग विभाग ने कपड़ा विभाग की सहायता से इस क्षेत्र को एक संगठित निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि जींस विनिर्माण इकाइयों के लिए संभावित प्रोत्साहन विकल्पों पर चर्चा के लिए जल्द कपड़ा मंत्री के साथ बैठक की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)