पुलिस ने बताया कि मध्य जापान के शिजुओका प्रांत में एक तालाब में एक वाहन गिर गया, जिसके बाद चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शिजुओका के एक अन्य हिस्से में भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक व्यक्ति वहां फंसे ट्रक से बाहर निकलने में कामयाब रहा, वहीं एक अन्य व्यक्ति लापता है।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शिजुओका में भूस्खलन के कारण तीन लोग घायल हो गए हैं।
शिजुओका के हमामात्सु शहर में नदियां उफान पर थीं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में वाहनों में पानी भरते देखा जा सकता है ।
मीडिया फुटेज में रेलवे स्टेशन पर पैदल यात्रियों के लिए बने भूमिगत मार्ग को नाले के पानी से भरा हुआ दिखाय गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)