बांग्लादेश में सात जनवरी के आम चुनाव ने ‘लोकतंत्र और मताधिकार’ को सुनिश्चित किया: शेख हसीना

ढाका, 16 जनवरी: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि सात जनवरी को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी अवामी लीग की पूर्ण जीत ‘बांग्लादेश और इसके लोगों, लोकतंत्र और विकास की निरंतरता की जीत’ है. प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बहिष्कार के बीच हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग (एएल) ने सात जनवरी को हुए चुनावों में शानदार जीत हासिल की.

प्रधानमंत्री 12वें संसदीय चुनाव में अपनी पार्टी की लगातार चौथी जीत पर बधाई देने के लिए यहां उनके आधिकारिक आवास 'गणभवन' पर दुनिया भर से एकत्र अवामी लीग के सैकड़ों नेताओं को संबोधित कर रही थीं. छिहत्तर वर्षीय प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अवामी लीग की पूर्ण जीत ‘बांग्लादेश और इसके लोगों, लोकतंत्र और विकास की निरंतरता’ की जीत है.’’

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा कि सात जनवरी के चुनाव में उनकी सरकार लोगों के वोट देने के अधिकार को सुनिश्चित करने में सक्षम रही. अखबार के मुताबिक, हसीना ने कहा, ‘‘हमने लोगों का संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित किया है.’’ चुनाव में भाग नहीं लेने के लिए बीएनपी पर तंज कसते हुए हसीना ने कहा, ‘‘ वर्ष 2008 के चुनाव में बीएनपी को अपने 20 दलों वाले गठबंधन के जरिये केवल 30 सीट मिलीं, जबकि अकेले अवामी लीग को 233 सीट प्राप्त हुई थी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)