जम्मू, 24 जनवरी मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का पुलिस सत्यापन कराने के सरकारी आदेश को न मानने के आरोप में रविवार को यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
जम्मू के नानक नगर के निवासी जसवंत सिंह के घर में रह रहे एक व्यक्ति को तीन दिन पहले हत्या के एक मामले में लिप्त पाया गया था।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सिंह ने अपने घर में रह रहे किरायेदार के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी थी इसलिए सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि 21 जनवरी को जम्मू के नानक नगर क्षेत्र में एक एटीएम गार्ड राजू शर्मा की हत्या के मामले में शामिल होने के आरोप में बांदीपोरा जिले के निवासी मोहम्मद कैफ लोन और वकास बशीर लोन को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि वकास बशीर लोन को जसवंत सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया था जहां वह किराये पर रह रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “घर के मालिक ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी और जम्मू के जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया था जिसके अनुसार किरायेदार की सूचना संबंधित पुलिस थाने को देना जरूरी है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)