जम्मू-कश्मीर में 2020 में पथराव की घटनाओं में 87.13% की गिरावट
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI/File)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले साल पथराव की घटनाओं में 2019 की तुलना में 87.13 प्रतिशत की कमी आई. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने यह जानकारी दी. राज्य में 2019 में पथराव की 1,999 घटनाएं सामने आईं, जिनमें से 1,193 घटनाएं केंद्र द्वारा उस साल अगस्त में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किये जाने की घोषणा के बाद घटीं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में छह घायल

डीजीपी ने कहा, ‘‘2019 की तुलना में 2020 में पथराव की 255 घटनाएं घटीं और इनमें 87.31 प्रतिशत की गिरावट आई है. इससे पहले 2018 और 2017 में पथराव की क्रमश: 1,458 और 1,412 घटनाएं दर्ज की गयीं. अधिकारियों के अनुसार 2016 की पथराव की घटनाओं से तुलना करें तो 2020 में इस तरह की घटनाओं में 90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा कर्मियों की ओर ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा तथा बाजार में फट गया.